YouTube से पैसा कैसे कमाया जा सकता है? (How to Make Money From Youtube)

 YouTube से पैसा कैसे कमाया जा सकता है? (How to Make Money From Youtube)



YouTube पर आप कई तरह के काम करके पैसे कमा सकते हो। और YouTube पे इतना भी आसान नहीं पैसे कामना।  उसे हमें थोडासा वक्त देना पड़ता है। सिर्फ वह काम करते समय हार मत मानिये। काम करते रहिये एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।  ये मेरा शब्द हैं. 

हाँ तो चलिए YouTube पर पैसे कैसे कमाए। और यूट्यूब पर पैसे कमाने के के कोनसे तरीके हैं हम इस विषय पर चर्चा करेंगे. 

यूट्यूब पर आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हो। और आपकी कमाई भी अच्छी खासी हो जायेगी। मेने कुछ तरीके बताये आप उन तरीको से भी हम अच्छी खासी कमाई हम युटुब से कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। 



1) गूगल एडसेंस

इस तरीके से आप एड्स के जरिये पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको मोनिटाइजेशन की जरुरत पड़ेगी। तभी आप एड्स के जरिये पैसे कमा सकते है।

गूगल एडसेंस (Google Adsense) ये एक गूगल का प्रोडक्ट हैं।  ये हमे पैसे कमाने का मौका देते हैं। 

अगर हमने यूट्यूब पर चैनल बनाया और वह अच्छा चल गया उसके बाद उस चैनल पर हमारे १००० Subscribers और ४००० घंटे का Watchtime पूरा हुआ तब हमे गूगल एडसेंसे पैर रजिस्टर करना पड़ता हैं तब गूगल एडसेंस (Google Adsense) हमारे चैनल पर Ads दिखता हैं तो हमे उसके पैसे मिलते हैं. तब चैनल मोनेटाइज होता हैं। और हमारी कमाई शुरू हो जाती है





2) स्पोंसरशिप्स (Sponsorships)

अगर आपके अच्छे सब्सक्राइबर्स यूट्यूब पे हो जाते हैं तो कई सारी कम्पनिया हमें कांटेक्ट करती हैं की हमारा प्रोडक्ट का रिव्यु करो। तो हम उनके कंपनी का प्रोडक्ट रिव्यू करके हम पैसे कमा सकते हैं इससे हमारी अच्छी खासी इनकम हो जाती हैं. ये भी आसान तरीका हैं पैसे कमाने का क्यूंकि कई सारी कंपनी हमें पैसे कमाने का मौका देती हैं। हमे सिर्फ उनके कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू अपने चैनल पर दिखाना पड़ता हैं। उसी को स्पोंसेरशिप्स(Sponsorships) कहते है।




3) एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

अफिलिएट के जरिये से आप प्रोडक्ट को सेल करके आप पैसे कमा सकते है। जेसे- अमेज़न के फलिकार्ट के और भी कई कॉपनयिनो के प्रोडक्ट को बेचकर।

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिससे हम ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)का मतलब की किसी दूसरे का प्रोडक्ट सेल करना और उसपर हमे कमिशन मिलता हैं

हमे सिर्फ उस प्रोडक्ट की लिंक हमारे चैनल के वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डालनी होती है। या फिर हम किसी भी अमेज़न या फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट का रिव्यू का वीडियो बनाकर उसकी एफिलिएट लिंक निचे डिस्क्रिप्शन में डाले।  यदि उस लिंक से जाकर कोई प्रोडक्ट खरीदता हैं तो हमें उसका कमिशन मिलता हैं। इसीको एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) कहते हैं।  यह भी अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। 


Comments