Posts

Showing posts with the label YouTube से पैसा कैसे कमाया जा सकता है?

YouTube से पैसा कैसे कमाया जा सकता है? (How to Make Money From Youtube)

Image
 YouTube से पैसा कैसे कमाया जा सकता है? (How to Make Money From Youtube) YouTube पर आप कई तरह के काम करके पैसे कमा सकते हो। और YouTube पे इतना भी आसान नहीं पैसे कामना।  उसे हमें थोडासा वक्त देना पड़ता है। सिर्फ वह काम करते समय हार मत मानिये। काम करते रहिये एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।  ये मेरा शब्द हैं.  हाँ तो चलिए YouTube पर पैसे कैसे कमाए। और यूट्यूब पर पैसे कमाने के के कोनसे तरीके हैं हम इस विषय पर चर्चा करेंगे.  यूट्यूब पर आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हो। और आपकी कमाई भी अच्छी खासी हो जायेगी। मेने कुछ तरीके बताये आप उन तरीको से भी  हम अच्छी खासी कमाई हम युटुब से कर सकते हैं ।  तो चलिए शुरू करते हैं।  1) गूगल एडसेंस इस तरीके से आप एड्स के जरिये पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको मोनिटाइजेशन की जरुरत पड़ेगी। तभी आप एड्स के जरिये पैसे कमा सकते है। गूगल एडसेंस (Google Adsense)  ये एक गूगल का प्रोडक्ट हैं।  ये हमे पैसे कमाने का मौका देते हैं।  अगर हमने यूट्यूब पर चैनल बनाया और वह अच्छा चल गया उसके बाद उस चैनल पर हमारे १००० Subscr...